तारिक
(पीलीभीत) अवैध खनन के मामले में सरकार लगातार कोशिश यही करती है कि अवैध खनन न हो लेकिन खनन माफियाओं का दिन में बस नहीं चलता है तो रात के अंधेरे में खनन करना शुरू कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला तहसील अमरिया में हाइवे पर सीएनजी पंप के पास का बताया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफिया रात के अंधेरे में ट्राली और डंपर से अवैध खनन कर मिट्टी पाटने का कार्य जोरों से किया गया है लेकिन जिम्मेदार मौन है और जिम्मेदारो के पास जानकारी में बताने के लिए कुछ भी नहीं है अब सवाल यह उठता है कि हाइवे पर पटान करने का कार्य बिना किसी अधिकारी के संज्ञान के हो सकता है और दूसरा सवाल यह उठता है कि इतनी अधिक मात्रा में मिट्टी भराई का कार्य किसने आदेश पर किया गया और बह भी रात में यह सोचने बाली बात है अब देखना यह है कि इन सबालो के जवाब कार्यवाही के रूप में कब दर्ज होंगे