इरफान अली
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पिछड़ा वर्ग के शिक्षित एवं बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु पूर्व से संचालित ओ-लेवल एवं सीसीसी (CCC) कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को पुनः वित्तीय वर्ष 2025-26 में ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाएँ, जो भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त हों, ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 27 मई 2025 तक विभागीय वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in तथा http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन के उपरांत संस्थाओं को मान्यता से संबंधित अभिलेख, आधारभूत ढांचा, तथा निर्धारित प्रारूप में नोटरी शपथ पत्र की प्रति वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ-साथ, उसकी हार्ड कॉपी की एक प्रति जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, देवरिया के कक्ष संख्या-134 में 27 मई 2025 को सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया तथा नियम एवं शर्तों के लिए उपर्युक्त वेबसाइटों पर विजिट किया जा सकता है