10 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर भगा संचालक पुलिस से शिकायत
जनपद कानपुर नगर घाटमपुर-
कस्बा के मुगल रोड स्थित एक अस्पताल के बगल में संचालित एसबीआई के जनसेवा केंद्र संचालक के द्वारा एक रिटायर्ड पीएसी कर्मी के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। रिटायर्ड पीएसी कर्मी ने आरोप लगाया कि जब उसने एसबीआई शाखा में शिकायत की तो एसबीआई मैनेजर ने कार्यवाही का झूठा आश्वासन देकर चलता कर दिया। जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के बम्बूराहा गांव निवासी राम रतन संखवार ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह पीएससी से रिटायर्ड कमी है। उसने अपनी पत्नी रामवती के खाते में पेंशन के 12 लाख रुपये इकट्ठा थे। मूसानगर रोड स्थित एसबीआई के जनसेवा केंद्र से पत्नी ने दो लाख रुपए कई बार में निकले। वहीं कुछ दिन पूर्व जब उसने पासबुक बनवाया तो खाते में केवल 2 48 रुपये ही दिखाई दिए।
बाकी का 10 लाख रुपए गायब था। जांच पड़ताल की तो पता चला कि जनसेवा केंद्र संचालक द्वारा कई लोगों के खातों पर रुपए ट्रांसफर किए गए हैं जिन्हें वह एवं उसकी पत्नी जानते तक नहीं। 10 लाख रुपए गायब देख रिटायर्ड पीएसी कर्मी के पैरों तले जमीन खिसक गई। रिटायर्ड पीएसी कर्मी शिकायत के लिए एसबीआई शाखा पहुंचा तो वहां पर आरोप है कि बैंक मैनेजर ने कार्यवाही का झूठा आश्वासन देखकर उसे टहला दिया। इसके बाद रिटायर्ड पीएसी कर्मी ने गुरुवार को घाटमपुर थाना पहुंचकर शिकायत पत्र देते हुए जन सेवा केंद्र संचालक सुमित कुमार पुत्र राजेश प्रताप सेंगर एवं जय के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि जन सेवा केंद्र संचालक ने नीरज, परविंदर ,अनुराग सचान, दिग्विजय के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। जिनको उसकी पत्नी व वह नहीं जानते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।