रीता पाल
परिवहन विभाग बहराइच पर चालकों द्वारा पैसेंजर से करते हैं दुर्ग व्यवहार बहराइच से फखरपुर कुंडासर कैसरगंज जरवल जरवल रोड जाने वाले यात्रियों को परिचालक नॉनस्टॉप बताकर नहीं बैठे हैं पैसेंजर के बोलने पर अभद्र दुरव्यवहार करते हैं इस बात को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय को कई बार ऑनलाइन शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है परिचालक व चालक के हौसले बुलंद रहते हैं जिसको लेकर जनमानस धुप परेशान रहते है परिवहन विभाग बाबू अतुल मिश्रा द्वारा ऑनलाइन शिकायत पर मनमानी रिपोर्ट लगाकर केस को बंद कर दिया जाता है चालक और परिचालक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है भारतीय किसान यूनियन भानू के तौहीद आलम प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मचंद महेश मंडल अध्यक्ष देवीपाटन मंडल गोन्डा मीटिंग वापस आ रहे दिनांक 16 , 5, 2025, समय लगभग 2,30 बहराइच डिपो बस संख्या UP 78 lN 0296 के परिचालक कैसरगंज बैठने से मना कर दिया गाड़ी का गेट बंद करके अभद्र जैसी बात कहते हुए गाड़ी को बढ़ावा दिया इसी बात को लेकर शिकायत लिखित क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत करा दिया गया है अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इन पर चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है या योगीराज में ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है