इरफान अली
सोहनपुर देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के अकटहीबाजार डरैला मार्ग पर जेडीएस स्कूल के सामने चिमनी मालिक के साथ हुए लूट में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। पीड़ित अमित राय थाने में शिकायत देकर बताया था है जैतपुरा स्थित अपने ईंट भट्ठे से बिक्री के नगद 50 हजार रुपए लेकर घर जा रहे थे तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने प्राथमिक विद्यालय चौधुर छापर से लगभग 150 मीटर पहले ओवर टेक करके घेर लिया तथा असलहा सटाकर पैकेट से पचास हजार रुपए निकाल लिए मोबाइल छीन कर कुछ दूरी पर फेक कर हरपुर गांव के तरफ भाग निकले थे। आगे पिड़ित ने बताया कि दो नामजद व एक अज्ञात ने मेरे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था उनके के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया हूं वही पुलिस दर्ज करने के बजाय मारपीट की शिकायत देने पर ही मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।इस बावत थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में विवाद किया था लूट नहीं हुई है मारपीट की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।