बढ़नी सीमा पर अपने घरो चला रहे रेस्टोरेंट और होटल व्यवस्था दे रहे जो की होटल बिना कोई आई डी दे रूम जो खतरे खाली नहीं है ऐसे फर्जी होटल होते मर्डर नेपाल सीमा नजदीकी बार्डर है प्रशाशन के आँखो धूल झोंक रहे हैं
धीरेन्द्र प्रताप त्रिपाठी
उपनगर बढ़नी कस्बे में नेपाल सीमा के नजदीक अवैध रूप से बिना रजिस्टर्ड के चल रहे होटल जो कि पुलिस के रिकॉर्ड में नहीं है पुलिस के पूछे जाने पर अपना घर कह कर चलाते हैं अवैध धंधे होटल के काउंटर पर यात्री रिकॉर्ड आईडी प्रूफ नहीं रहता है ट्रेन से यात्रियों को क्या नेपाल सीमा से आए लोगों को अवैध पैसा आसुलकर अधिक दामों में रूम दे देते हैं जो कि यह खतरे से खाली नहीं है ऐसे तमाम घटना मर्डर केस होटल में हो जाते हैं तब उसे समय लोगों को पता चलता है की घटना का अंजाम हो गया है एस एस बी चौकसी कुछ अपराधों का पर्दा पास हो जाता है अभी हाल में कई वर्षों से चलते हुए रेलवे स्टेशन का घटना का पर्दाफाश हुआ ऐसे ही बिना रजिस्टर्ड के यात्री के नाम से बिना आईडी प्रूफ के होटल के रूम दिए जाते हैं स्टेशन रोड राम जानकी मंदिर बस स्टॉप तिराहा बॉर्डर रोड बिना रजिस्टर्ड के पेंग गेस्ट चलता है जो नेपाल बॉर्डर की सीमा के नजदीक बढ़नी नगर पंचायत घनी आबादी का क्षेत्र है 11 वार्डों में अच्छे परिवार के फैमिली के रोग रहते हैं
जो की लड़ाई झगड़ों के कारण अपने घरों को बेचने में मजबूर हैं नाम ना बताते हो एक व्यक्ति ने बताया कई बार आधी रात में होटल वाले स्टाफ को बुलाकर सेटिंग कर कर पूरी रात अपनी जोड़ी को लाकर नेपाल की यात्रा को तय करते हैं होटल वाले से पूछे जाने पर संवाददाता को जवाब मिलता है हमारे यहां सारे रिकॉर्ड है लेकिन दिखाने के नाम पर हमें नहीं दिखाया गया ऐसे ही होटल मालिक होटल में रेस्टोरेंट चला कर कमर्शियल सिलेंडर ना लेकर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग करते हैं जो कि सस्ते मिलकर घनी आबादी क्षेत्र में विस्फोटक का कारण भी बन सकता है जो कि नेपाल सीमा बॉर्डर बढ़नी आज सुरक्षित महसूस हो रहा है प्रशासन की लगातार गस्ती शाम के समय रेस्टोरेंट होटल वालों पर रहना चाहिए स्टेशन रोड के कई लोग बताते हैं बाहर से आए लोग ठेला पर रेस्टोरेंट चाय बेचने के नाम पर बिना आईडी प्रूफ से बिहार से आए लोग अक्सर शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हैं कुछ ऐसे होटल के मालिक हैं जो कि यात्री को न देकर अवैध पैसा सली के चक्कर में सेटिंग के आधार पर रूम देते हैं जो कि अच्छे फैमिली के लोग न रहने के लिए मजबूर हो गए और आर्य चेतना न्यूज़ के संवाददाता को बताते हुए अपना पीड़ित बात कहे कई बार प्रशासन को आग्रह किया गया लेकिन कुछ कार्य नहीं हुआ
रेलवे स्टेशन की गली राम जानकी मोहल्ला डाक बगला रोड ऐसे गली में गुप्त घर हैं पेंग गेस्ट रूम के नाम पर भोजन ठहरने के नाम पर अपने घर में जगह देते हैं कई बार होटल में लोग बाहरी सांगिद्ध देखा गया है नेपाल बॉर्डर नजदीक होने के कारण सस्ते शराब के चक्कर में बाहर से आकर घरों में रूम लेकर बिजनेस बताकर नेपाल बढ़नी सीमा पर आपराधिक कार्य करते हैं लगातार रह रहे हैं सालों से ऐसे लोगों को जांच पड़ताल होनी चाहिए राम जानकी मोहल्ला के नजदीक भट्ठा मोहल्ला एक-एक कमरे का वहां के लोग अपने घरों में जगह देते हैं जो अधिकतर बिहारी पाए गए हैं अभी एक घर में रेलवे के कैंटीन वाला रेलवे में चाय बेचकर रात में सोने गया सुबह उठने तक उसमें मरा पड़ा हुआ था जो कि मकान मालिक डर कर चौकी में एप्लीकेशन दिया जो कि उसके घर वाले मरे हुए व्यक्ति को अपने घर ले गए आज भी इसी प्रकार बिना जांच पड़ताल के लोग अपने घरों में जगह दे देते हैं इससे बड़े घटना का अंजाम हो सकता है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा यहां से उत्पन्न हो सकता है बॉर्डर नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी जवान हर वक्त अपने ड्यूटी में मुस्तैद रहते हैं थोड़ी चूक बड़े घटना का अंजाम दे सकता है रेलवे क्रॉसिंग के पूर्वी छोर समय माता स्थान नए मकान के निर्माण में लगे हुए शटर 2000 के भाड़े में देकर वहां रहने लगते हैं लोग बाहरी यात्रियों का अड्डा बना बढ़नी बाजार