Best News Portal Development Company In India

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, पंचायत सचिव निलंबित

इरफान अली

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद के अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित ग्राम प्रधानों, सचिवों तथा सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) ने भाग लिया। समीक्षा में पाया गया कि जनपद में कुल 80 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन अपूर्ण हैं, जिनमें से 15 केन्द्रों की प्रगति असंतोषजनक है। इसके अतिरिक्त 85 भवन फिनिशिंग स्तर पर हैं, जिनमें केवल न्यूनतम कार्य शेष है। विकास खण्ड बनकटा के पिपरा उत्तर पट्टी के पंचायत सचिव बैठक में अनुपस्थित रहे और वहां का कार्य मात्र नींव स्तर तक ही सीमित है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को निलम्बित करने तथा दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।

समीक्षा में पाया गया कि बनकटा (पड़री, बतरौली, सिरसिया पवार), भाटपार रानी (कुकुरघांटी, निशनिया पैकौली), भागलपुर (बभनौली क्षत्रीय), भटनी (नूनखार, महुरांव), पथरदेवा (तिरमा साहुन), सदर (सरैया), सलेमपुर (पुरैना), गौरी बाजार (जंगल अकटहां, बनिईनी, कटाई) के आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति सबसे खराब है। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, अतः सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। संबंधित ग्राम प्रधानों ने कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडीओ (पंचायत), संबंधित सचिव और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link