Best News Portal Development Company In India

नौकरी के नाम पर ठगी:झांसेबाज ने दिया झांसा- कहा; ‘सउदी चलो जाओ…’,1.25 लाख ठग लिए

सूरज उपाध्याय संत कबीर नगर,

सऊदी अरब भेजने के नाम पर देवरिया के एक युवक से सवा लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने एसपी और कोतवाली को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैप्रार्थी को भ्रम में डालकर अरसद ने कहा कि पासपोर्ट वीजा बनवाकर सऊदी चले जाओ मेरे संपर्क के एक व्यक्ति है। वह संतकबीरनगर में रहता है। अरसद की बातो में आकर वह संतकबीरनगर जाकर उनसे मिला तो उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बीजा बनवा लो उसके लिए पैसा लगेगा। देवरिया जिले के मइल निवासी इमरान ने बताया कि उसकी अरसद से मुलाकात लखनऊ में हुई थी। व्यवहार बन गया। एक दूसरे का घर आना जाना शुरू हो गया। प्रार्थी को भ्रम में डालकर अरसद ने कहा कि पासपोर्ट वीजा बनवाकर सऊदी चले जाओ मेरे संपर्क के एक व्यक्ति है। वह संतकबीरनगर में रहता है। अरसद की बातो में आकर वह संतकबीरनगर जाकर उनसे मिला तो उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बीजा बनवा लो उसके लिए पैसा लगेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link