इरफान अली
देवरिया,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अंतर्गत पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनों का निःशुल्क वितरण किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद देवरिया को कुल 10 पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह योजना पॉपकॉर्न निर्माण में संलग्न कारीगरों एवं इस कार्य में रुचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों के लिए संचालित की जा रही है। प्रत्येक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकेगा। यदि किसी परिवार को पूर्व में किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन प्राप्त हो चुकी है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा। उन्होंने बताया है कि यह योजना पूर्णतः ऑनलाइन है। इच्छुक अभ्यर्थी upkvib.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, जिला पंचायत भवन, प्रथम तल, देवरिया में संपर्क कर भी 20 जून 2025 तक आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।