*मासूम की हालत नाजुक, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- घाटमपुर कस्बा के 1 वार्ड निवासी ने घाटमपुर कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए कस्बे के वार्ड के एक युवक पर उसकी नाबालिक 5 वर्षीय मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के एक वार्ड निवासी ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि नगर के एक वार्ड में रहने वाले कल्लू उसकी पुत्री को मंगलवार की शाम को टॉफी दिलवाने को कह कर गोदी में ले जाकर एक मजार के पीछे दुष्कर्म करने लगा। पुत्री द्वारा शोर मचाएं जाने पर सिर पर ईंट मारकर पुत्री को घायल कर दिया। वही जब आवाज सुनकर लोग लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया। पुत्री को लेकर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। जहां मासूम की हालत नाजुक बताई गई है। नहीं ताहरीर देते हुए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है।