जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- नगर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म से आरोपित बुधवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। वह कानपुर रोड स्थित बंद चीनी मिल के पास जंगल में छिपा था। पुलिस ने उसे घेरा तो गोली चलाने लगा। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसके पास से तमंचा व कारतूस मिले हैं। मंगलवार शाम शिवम् सचान उर्फ कल्लू ने मजार के पीछे मासूम के मुंह में पत्ते ठूंस कर दुष्कर्म किया था। उसके चेहरे पर ईंट से वार कर मरणासन्न कर दिया था। मासूम को खोज रही मां ने आरोपित से पूछा तो पहले उसने मना किया। बाद में खून से लथपथ बच्ची को लेकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया। यहां मासूम के पिता ने थप्पड़ जड़ दिए तो भाग निकला ।
