Best News Portal Development Company In India

सेमरियावां प्रमुख के बेटे के खिलाफ सरकारी फाइलों की हेराफेरी का मुकदमा दर्ज

सूरज उपाध्याय संत कबीर नगर,

लेखाकार व वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय की तहरीर पर दुधारा थाना में प्राथमिकी दर्ज

15 परियोजना के प्राक्कलन तकनीकी को स्वीकृति के बाद विश्वासघात कर रखने का है आरोप

संतकबीरनगर। जिले के सबसे बड़े विकास खंड सेमरियावां के विभिन्न गांवों के 15 परियोजनाओं के प्राक्कलन को स्वीकृति के बाद विश्वासघात कर रखने के आरोप में दुधारा पुलिस ने वर्तमान ब्लॉक प्रमुख बड़े बेटे के खिलाफ बुधवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ब्लाक के प्रभारी लेखाकार एवं वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी लेखाकार एवं वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय ने तहरीर में बताया कि तत्कालीन समय में उन्हें सेमरियावां ब्लाॅक का प्रभारी लेखाकार का दायित्व दिया गया। विगत दिनों विभिन्न गांवों के करीब 15 परियोजनाओं का प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति करने के पश्चात वर्तमान ब्लाक प्रमुख मजहरून्निशा के बड़े बेटे मुस्ताक अहमद ने उनके अवलोकन के लिए फाइलों को मांगकर ले लिया था।

इसमें बाल विकास परियोजना कार्यालय का मरम्मत कार्य एवं रंगाई पुताई कार्य, ग्राम पंचायत देवरिया नासिर में अतीक के घर से नौवाडिहवा सरहद तक इंटरलॉकिंग कार्य, राजकीय बीज भंडार बूढ़ा खुर्द का मरम्मत कार्य, ग्राम पंचायत दुधारा के बाजार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत चमरसन में काली माता मंदिर से सार्वजनिक शौचालय तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत टिहरी माफी के राजस्व ग्राम नबीपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प कार्य सहित कुल 15 परियोजनाओं की फाइलें शामिल हैं। इन्होंने आज तक इन परियोजनाओं के प्राक्कलन को बार-बार मांगने के बावजूद भी नहीं उपलब्ध कराया है। जिसकी वजह से इन गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link