Best News Portal Development Company In India

नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दिए बढ़नी माल गोदाम तिराहे समाजसेवियो ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 240 घटना मारे गए लोगों को समाजसेवी ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिए

धीरेन्द्र प्रताप त्रिपाठी

आज बढ़नी नगर पंचायत माल गोदाम तिराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में अहमदाबाद में दुखद घटनाओं को लेकर नगर के समाजसेवियों द्वारा बढ़नी माल गोदाम तिराहे पर मोमबत्ती जलाकर अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि नम आंखों से 1 मिनट मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम के संचालन में जोगीराम राही अहमदाबाद विमान दुर्घटना बहुत ही दुखद घटना है जिन परिवार के साथ ऐसी घटना हुआ है उसे परिवार को पहाड़ जैसे विपदा पड़ा हुआ है उनके साथ पूरा देश खड़ा है और ईश्वर से प्रार्थना है उनका दुख सहने की शक्ति प्रदान मिले नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा लगातार देश को दुख सहना पड़ रहा है पहलगाम से लेकर अहमदाबाद विमान दुर्घटना 240 परिवार की मृत्यु लोगों उन परिवारों ने अपने बच्चों को कई डॉक्टरों को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री यह कुशल नेतृत्व खो दिया गया बहुत ही दुखद घटना है जिसको पूरा किया नहीं जा सकता है

नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने नम आंखों से विमान में दुर्घटना मृत्यु परिवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह राजू शाही उन्होंने कहा हमने तेज तर्रार पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात के विमान में बैठे त्रिपाठी परिवार जो उनसे सेल्फी लेकर घर पर भेजा था कि मैं आज मुख्यमंत्री के साथ बैठा हूं ऐसा संभव नहीं था कि विमान उड़ान भरते ही क्रेश हो सकता है ऐसा बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने श्रद्धा सुमन देते हुए सभी मृत्यु परिवार को भगवान से प्रार्थना किया उन परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान मिले गैसरी के नगर पंचायत अध्यक्ष उन्होंने कहा विमान दुर्घटना जिसमे 240 लोग बैठे थे उनको या भरोसा नहीं था थोड़ी देर ही पल में इतना भयवाह दुर्घटना हो जाएगा बेहद दुखद है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर पाठक उन्होंने कहा मेरे पास कोई शब्द नहीं है लगातार कुछ न कुछ घटना हो रहा अभी पहलगाम का दुख पूरा नहीं हुआ उसी के बाद विमान दुर्घटना हुआ जो एक दुर्भाग्यपूर्ण है नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित की है कार्यक्रम में सरदार बिल्लू अभिमन्यु जायसवाल सभासद सती शर्मा रामराज कनौजिया मास्टर रवि अग्रहरि समाज सेवी अनिल अग्रहरि भानु प्रताप सिंह ऋषभ गुप्ता समाजसेवी धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी धनंजय श्रीवास्तव अधिवक्ता सभासद निजाम अहमद मयंक मद्धेशिया सूरज अग्रहरि विनय राज महावीर नगर के सम्मानित समाजसेवी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर 1 मिनट का मौन धारण किए

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link