सैदाबाद। प्रयागराज के सैदाबाद सिरसा रोड पर एक डंपर बालू से लदा सवारी से भरी ऑटो पर पलट गया। वहीं ऑटो में लगभग 7 लोग बैठे हुए थे। वहीं बालू में दबे तीन लोगों की मौत हो गई।प्रयागराज के हडिया थाना क्षेत्र के सिरसा रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ जहां सैदाबाद सिरसा रोड पर सवारी से भरी ऑटो सिरसा की तरफ जा रहा था। वहीं सैदाबाद सिरसा रोड पर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वही ओवर लोड डंपर से बालू लदा जो निर्माण कार्य स्थान पर डंपर से बालू पलट रहा था।समतल न होने के कारण बालू से भरा डंपर सिरसा के लिए का रही सवारी से भरी ऑटो पर पलट गया। वहीं पर बालू के अंदर ऑटो में बैठे 6 लोग दब गए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।वही डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत,एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह हडिया इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार शुक्ला चौकी इंचार्ज सैदाबाद,उतराव,सराय इनायत व अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव में जुटी गई ।
पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि गणेशीपुर थाना हंडिया निवासी नेविरता तिवारी उम्र 40 वर्ष पत्नी कुंवर तिवारी व उसका पांच वर्षीय मासूम बेटा यश तिवारी की मृत्यु हो गई।वहीं गणेशीपुर थाना हंडिया निवासी वृद्ध राजमणि गुप्ता उम्र 75 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुंवर तिवारी अपनी पत्नी व पांच वर्षीय बेटे के साथ ऑटो से सिरसा की तरफ जा रहा था।पुलिस ने बताया कि घायल जय प्रकाश बिंद,सिया राम,राजन निषाद निवासी बडौली थाना हंडिया को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही डंपर चालक फरार हो गया पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर लिखित रूप से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रयागराज से ब्यूरो राजेश शुक्ला