Best News Portal Development Company In India

जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों को जोड़ कर समृद्ध बना रही भाजपा सरकार

इरफान अली 

ब्लॉक सभागार में आयोजित कृषक दुर्घटना योजना के तहत धनराशि विबरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि किसान परिवारों की आर्थिक मदद के लिए वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु-विकलांगता की स्थिति में अधिकतम पांच लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है। योगी सरकार हर साल इसके बजट में बढ़ोतरी कर रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कृषि ऋण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत धनराशि, प्रधाममंत्री फसल बीमा योजना, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्टर फण्ड, मृदा स्वास्थ कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आदि के माध्यम से किसानों को उनके फसल की उन्नति एवं उनके लाभ के निरंतर कार्य कर रही है,

पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि कभी ऐसा भी समय होता था जब किसानो को अपने फसल को बेचने सप्ताह तक केंद्र पर खड़ा रहना पता लेकिन आज किसानो को फसल के विक्रय के साथ उसकी धनराशि के लिए भी इंतेजार नहीं करना पड़ता है तथा एमएसपी मूल्यों में सरकार पूरी तरह से किसानों के सम्मान के साथ उनका बढ़ोतरी एवं समय से भुगतान कर रही है, योगी सरकार ने किसानो के सिचाईं हेतु बिजली पूरी मुफ्त किया है तथा ट्यूबवेल के पिछले बकाया को भी माफ किया है तथा निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है , आज गांव गांव की सड़के भी इतनी बेहतरीन बन चुकी है कि किसानो को अपने फसल को बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है, तहसीलदार अलका सिंह ने राज्यमंत्री का स्वागत किया, मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव ने आए हुए लाभार्थियों को शुभकामना दिया ।

इस दौरान शीला देवी खजूरी करौता को 500000 रुपये, जंतीरा देवी मिश्रौली दीक्षित को 5 लाख, कुसुम देवी खुखुन्दु को 5 लाख,देवंती देवी कौड़िया को 5 लाख, परमज्योति देवी को 5 लाख, सीमा शाही खरवानिया को 5 लाख, कौशल्या देवी कम्हरिया को 5 लाख, अमरावती देवी नदौली को 5 लाख, आरती देवी ठेंगवल दुबे को 5 लाख, पुष्पा देवी कौसड़ को 5 लाख, प्रभावती देवी दनउर को 5 लाख, रेणु देवी जिरासो को 5 लाख, मीना देवी धनौती राय को 5 लाख, विद्यावती देवी अतरौली को 5 लाख आदि को चेक प्रदान किया गया, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, कार्यक्रम की संयोजक तहसीलदार अलका सिंह रही, इस दौरान नायब तहसीलदार गोपाल जी, हरि प्रसाद, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष पुनीत यादव, अभय सिंह, अवनीश मिश्रा, कुंज बिहारी पांडेय, अमरदत्त यादव, त्रिपुनायक विश्वकर्मा, अखिलेश योगी, संजय श्रीवास्तव, शेषनाथ भाई, हिमांशु मिश्रा, प्रकाश पाण्डेय, छेदी जायसवाल, अमित यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव मिश्रा ने किया

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link