भगवान राम के अपमान पर भड़के लोगों ने तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली में की शिकायत
समददता जाहिद अख्तर
बिधूना,औरैया। जागूपुर गांव में इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से भड़के सनातनी युवाओं ने बिधूना कोतवाली में एकत्र होकर तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी द्वारा मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिए जाने के बाद युवाओं का गुस्सा ठंडा पड़ा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जागूपुर में इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो भगवान श्री राम का कार्टून बनाकर डब्ल्यू डब्ल्यू ई रिंग में दिखाया गया है। भगवान राम के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल किए जाने से सनातनी लोगों का गुस्सा भड़क गया है और इस मामले में ग्राम जागूपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में तमाम युवाओं ने सोमवार को बिधूना कोतवाली पहुंचकर प्रांशु जाटव, अनिल दोहरे व संदीप के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर भगवान श्री राम के किए गए अपमान को लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने मामले की जांच कर कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।