सोनभद्र
– रंजिश बनी खूनी खेल का कारण, शाहगंज क्षेत्र में देर रात हुई वारदात से फैली दहशत
-सोनभद्र जनपद में रंजिश का खौफनाक अंत सामने आया है। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में बीती रात बदमाशों ने एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने ही बेरहमी से हत्या कर दी। पहले चाकुओं से गोदा गया, फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से फरार हो गए। देर रात हुई इस जघन्य हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मृतक की पत्नी ने जिन आरोपियों के नाम बताए हैं, वे परिवार के जानने वाले और पहले से रंजिश रखने वाले बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मराची गांव निवासी अमरनाथ यादव (55 वर्ष) अपने घर में सोए हुए थे। देर रात करीब 12:30 बजे कुछ लोग बाइक से उनके घर पहुंचे और उन्हें घर से बाहर बुलाया। जैसे ही अमरनाथ बाहर आए, उन पर धारदार चाकुओं से हमला कर दिया गया। शोरगुल सुनकर उनकी पत्नी मौके पर पहुंचीं और चीखने-चिल्लाने लगीं, लेकिन बदमाशों ने एक न सुनी और उसकी आंखों के सामने ही अमरनाथ को गोली मार दी। गोली की आवाज और महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर बाइक से फरार हो चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों ने दो लोगों के नाम स्पष्ट रूप से बताए हैं, जिन्होंने पहले भी धमकियां दी थीं। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी बताया कि मृतक अमरनाथ यादव का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पहले से योजना बनाकर आए हत्यारों ने पहले चाकू से वार किए, फिर गोली मार दी।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए शाहगंज पुलिस के साथ-साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्या ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि निजी रंजिश और पुलिस की ढिलाई का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया है कि यदि पहले से चल रही रंजिश में पुलिस ने सख्ती बरती होती तो आज यह खूनखराबा नहीं होता।