Best News Portal Development Company In India

एक्सप्रेस ट्रैन के पहियों से धुंआं उठने से यात्रियों में मचा हड़कम्प l

यात्री ने चैनपुलिंग कर रोकी ट्रैन ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरे l

रेलवे क्रासिंग के बीचों बीच रुकी ट्रैन को जांच के बाद किया गया रवाना l

संवाददाता जाहिद अख्तर

जिला औरैया के अछल्दा दोपहर में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अचानक ट्रेन के पहियों से तेज धुंआ उठने लगा जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कम्प मच गया इसी दौरान किसी यात्री ने ट्रेन की चैनपुलिंग कर दी जिससे ट्रेन रेलवे क्रासिंग के बीचों बीच रुक गयी ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतर गये घटना की जानकारी होते ही रेलवे स्टाफ सहित सुरक्षाबल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर ट्रेन को रवाना किया दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर डाऊन रेलवे लाईन पर आनन्द विहार से कानपुर की ओर जाने वाली 12820 उड़ीसा सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर ट्रैन के बोगी नम्बर एस 2 के पहियों से अचानक तेज धुंआ उठने लगा जिससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया तभी किसी यात्री ने ट्रैन की चैनपुलिंग कर दी ट्रैन कस्बा में बनी 13 बी रेलवे क्रॉसिंग के बीचों बीच रुक गयी ट्रैन रुकते ही यात्री आनन फानन ट्रैन से नीचे उतर गये मौके पर पहुंचे रेलवे स्टाफ सहित लोको पायलट ने ट्रेन में मौजूद फायर सिलेंडर से पहियों में लगे ब्रेक शू के पास से उठ रहे धुंये को रोककर कर ट्रैन की जांच पड़ताल कर करीब 15 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया इस दौरान पीछे से आ रही 12488 सीमांचल एक्सप्रेस का होम सिग्नल पर रोका गया घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गया था l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link