तहसीलदार ने भूख हड़ताल पर बैठे सभासदों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया
इरफान अली, भाटपार रानी देवरिया l
भाटपार रानी नगर पंचायत के अंतर्गत फुलवरिया रोड में नाला निर्माण में हो रहे अनियमितता को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आज सभासदों द्वारा भूख हड़ताल के दूसरे दिन हड़ताल पर बैठे सभासदों को अभिजीत सिंह तहसीलदार भाटपार रानी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाया तथा तत्काल अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है l वार्ड नंबर 1 के सभासद आदित्य सिंह मोनू एवं उनके साथी सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत आखिर क्यों नाली निर्माण में भेदभाव कर रहा है जहां एक तरफ मजबूत व्यक्ति के दरवाजे के सामने हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हो रही है वही असहाय व कमजोर वर्ग के लोगों के दरवाजे के सामने के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है इस तरह का भेदभाव नगर पंचायत को नहीं करना चाहिए सभी सभासदों ने नगर पंचायत के इस कार्य की निंदा की है सभासदों के भूख हड़ताल का व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल एवं व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री देवेश गुप्ता ने भी समर्थन किया l
आदित्य सिंह मोनू सभासद एवं राजेश गुप्ता सभासद सहित सभी सभासदों का कहना है कि दुर्गा मंदिर से लेकर थाने से आगे जहां तक नगर पंचायत की सीमा है उसका सही रूप से सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए एवं दुर्गा मंदिर से लेकर बीआरडी इंटर कॉलेज तक नगर पंचायत के सीमा तक सीमांकन कराकर अतिक्रमण मुक्त करा करके नाली का निर्माण कराया जाए इसमें किसी तरह का भेदभाव न किया जाए l उक्त भूख हड़ताल धरने पर चंदन कुमार मद्धेशिया सभासद सलीम अली सभासद कृष्ण कुमार मद्धेशिया उर्फ गोल्डी मद्धेशिया सभासद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी सभासद प्रतिनिधि संजय यादव सुरेंद्र चौहान सभासद पंकज यादव सभासद सहित सभी सभासद शामिल रहे l