इरफान अली
11वें विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल इकाई सलेमपुर द्वारा योग शिविर का आयोजन नदावर घाट स्थित प्राचीन मंदिर के प्रांगण में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री निर्मला गौतम रही, तथा योग गुरु राजेश कुमार सिंह रहे। शिविर में योगाभ्यास करने के बाद निर्मला गौतम ने बताया कि साल 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय पहल शुरू की, जिसके बाद हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज योग विश्व के कोने कोने में किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोग अपने जीवन को बीमारियों से मुक्त एवं संतुलित कर रहे है , इस दौरान मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रत्येक मंडल पर यह योग शिविर आयोजित किया जा रहा है
जिसका उद्देश्य योग के फायदों को शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक पहुचाना है, आज प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार ने इस विधा को क्रांति का रूप देकर भारत की इस प्राचीन विधा को ग्लोबल बनाने का काम किया है, कार्यक्रम के बाद मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, अशोक पाण्डेय, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, बृजेश उपाध्याय,जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, छेदी जायसवाल, अनूप उपाध्याय, राजीव मिश्रा, शेषनाथ भाई, अखिलेश योगी, संजय श्रीवास्तव, उमाकांत मिश्रा, अमित गौतम, विनय तिवारी, इंद्रजीत मौर्य, विनय पांडेय, अनिल ठाकुर, संजय गुप्ता, विद्यासागर बरनवाल, अंकित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।