Best News Portal Development Company In India

देवरही मंदिर के विकास कार्य का भव्य शुभारंभ — 23.81 लाख की परियोजना से मिलेगा नया स्वरूप

इरफान अली

देवरिया, 26 जून। श्रद्धा और आस्था के प्रमुख केंद्र देवरही माता मंदिर परिसर के विकास कार्यों का भव्य शुभारंभ आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास के साथ किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह एवं वार्ड सभासद श्री अमित मिश्रा भी उपस्थित रहे। करीब ₹23.81 लाख की स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर में सड़क निर्माण, जलनिकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, भव्य प्रवेश द्वार (गेट) का निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जाएंगे, जिससे यह क्षेत्र और अधिक सुव्यवस्थित, रमणीय एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बन सकेगा।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि देवरही मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि जनमानस की सांस्कृतिक पहचान भी है। इसके समुचित विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से परिसर को स्वच्छ, हरित और आकर्षक बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालु, मंदिर समिति के पदाधिकारी व नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

गेट, सड़क और जलनिकासी जैसे कार्यों के शुभारंभ से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से न केवल समस्याओं का समाधान होगा बल्कि मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण और भी दिव्य एवं भव्य बनेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link