इरफान अली
थाना रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर में 13 जून को हरिभजन उर्फ भोलू निषाद की पिटाई से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया, विक्रान्त वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। एसपी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीएसी बल तैनात करने के निर्देश दिए। एसपी ने क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर व विवेचक को निर्देशित किया कि साक्ष्य जल्द संकलित कर विवेचना में गति लाई जाए। साथ ही, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों को पुनः सक्रिय कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान CO रुद्रपुर हरिराम यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस की सख्ती और मौजूदगी से गांव में शांति का माहौल बना हुआ है।