नाली निर्माण में बालू की जगह धड़ल्ले से हो रहा पत्थर के चूरन का प्रयोग
सोनभद्र
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के तेंनुआ ग्राम पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष निधि से पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे बड़ी मात्रा में बालू की जगह भक्सी (पत्थर के चूरन) का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी जताई है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष निधि से तेंनुआ गांव में गुलाब यादव के घर से विश्वनाथ के खेत तक लगभग ढाई से तीन सौ मीटर पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है निर्माण कार्य में मानक को ताक पर रखकर कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है ग्रामीणों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नही कराया जा रहा है बालू की जगह पत्थर के चूरन का प्रयोग नाली के नीचे तो हुआ ही है नाली के सी सी ढलाई में भी मानक का ध्यान नहीं दिया जा रहा बालू और पत्थर के चूरन का प्रयोग किया जा रहा है नाली की ढलाई भी मानक के विपरीत है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्य के गुणवत्ता की जांच किसी उच्चाधिकारी से करवाकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।