प्रेस नोट -जनपद सीतापुर
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद श्री वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अपराधियों 1.बाबूराम लोनिया पुत्र मैकू लोनिया नि0 ग्राम शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2.राजेश गौतम पुत्र श्रीकेशन नि0 ग्राम चमारनपुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर को जगदीश पुर हजरिया मोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त बाबूराम लोनिया उपरोक्त थाना थानगांव पर पंजीकृत मु.अ.सं. 01/25 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर अधिनियम में तीन माह से वांछित चल रहा था जो शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, इसके विरुद्ध पूर्व में भी हत्या का प्रयास/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र, मादक द्रव्य आदि जैसे अपराधों में कई थानों पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से मौके से चोरी के 2,500/- रूपये नगद, 20 किलो ग्राम उड़द, 1 अदद चाँदी का सिक्का विक्टोरिया व एक लोही राड नुकीली बरामद हुए हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने दिनांक 25.03.2025 को रात्रि में थानगांव चौराहे पर एक खाद-बीज की दुकान में पीछे से सेंध लगाकर बरामद हुआ शेष माल चोरी किया था। घटना के संबंध में थाना थानगांव पर मु.अ.सं.59/2025 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों का चालान मा. न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
अभियुक्तों का नाम व पताः-
1.बाबूराम लोनिया पुत्र मैकू लोनिया नि0 ग्राम शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
2.राजेश गौतम पुत्र श्रीकेशन नि0 ग्राम चमारनपुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव जनपद सीतापुर
पंजीकृत अभियोग-
1)मु0अ0सं0 59/2025 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना थानगांव जनपद सीतापुर
2)मु0अ0सं0 01/2025 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर अधिनियम थाना थानगांव जनपद सीतापुर
बरामदगी- 2,500/- रूपये नगद, 20 किलो ग्राम उड़द, 1 अदद चाँदी का सिक्का विक्टोरिया व एक लोही की राड
पुलिस टीम – उ0नि0 अतबल सिहं, का0 अर्जुन सिंह, का0 नरेन्द्र विश्वकर्मा व का0 राजीव कुमार
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बाबूराम लोनिया-
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 259/2024 305(ए),331(4),317(2),317(4) बीएनएस थानगांव सीतापुर
2 298/2024 305(ए)/331(4)/317(2)बीएनएस सदरपुर सीतापुर
3 274/2022 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट सदरपुर सीतापुर
4 140/2022 25(1-बी) आर्मस एक्ट सदरपुर सीतापुर
5 234/2022 25/5 आयुध अधिनियम सदरपुर सीतापुर
6 36/2021 25(1-बी) आर्म्स एक्ट सदरपुर सीतापुर
7 37/2021 10 उ0प्र0 गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 सदरपुर सीतापुर
8 62/2020 8/21 एनडीपीएस एक्ट सदरपुर सीतापुर
9 214/2020 2/3 यू0पी0 गैगेंस्टर एक्ट सदरपुर सीतापुर
10 187/2019 380/411 भादवि महमूदाबाद सीतापुर
11 188/2019 380/411/457 भादवि महमूदाबाद सीतापुर
12 333/2018 380/411 भादवि बक्शी का तालाब लखनऊ
13 137/2018 380/411/457 भादवि सदरपुर सीतापुर
14 313/2018 380 भादवि तम्बौर सीतापुर
15 168/2018 380/411/457 भादवि सदरपुर सीतापुर
16 174/2018 307/34/411/460 भादवि सदरपुर सीतापुर
17 147/2018 401 भादवि सदरपुर सीतापुर
18 16/2012 110 CRPC सदरपुर सीतापुर
19 314/2011 401 भादवि सदरपुर सीतापुर
20 47/2011 2/3 UP गैगेस्टर एक्ट सदरपुर सीतापुर
21 314/2010 294 भादवि सदरपुर सीतापुर
22 75/2008 458 भादवि सदरपुर सीतापुर
23 145/2005 411/459 भादवि सदरपुर सीतापुर
24 105/2003 401 भादवि सदरपुर सीतापुर
25 106/2003 25(1-बी) आर्म्स एक्ट सदरपुर सीतापुर
26 01/2025 3(1) यूपी गैगेस्टर अधि0 थानगांव सीतापुर
27 59/2025 305(a)/331(4) 317(2) बीएनएस थानगांव सीतापुर