Best News Portal Development Company In India

कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गांव में यदि 150 कुंटल से अधिक गेहूं बिक्री हेतु है तो गांव में ही मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गेहूं की खरीद होगी संभव।

एक ग्राम पंचायत में एक साथ बिक्री हेतु 150 कुंटल से अधिक गेहूं उपलब्ध होने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05683-249668, 8564098675, 7078640500 पर कराये अवगत।

कृषकों की गेहूं फसलोत्पादन को क्रय किए जाने के 48 घंटे में होगा भुगतान।

संवाददाता जाहिद अख्तर

औरैया -जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार यादव को निर्देशित किया कि किसीभी ग्राम पंचायत में 150 कुंटल से अधिक बिक्री हेतु गेहूं की उपलब्धता की सूचना पर कांटा वाट के साथ संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मोबाइल गेहूं क्रय केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए ग्राम पंचायत में ही गेहूं क्रय करना सुनिश्चित करें जिससे छोटे कृषकों को भी समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके और वह परेशानी से भी बच सके। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में गेहूँ खरीद हेतु कुल 61 क्रय केन्द्र संचालित हैं, जिनमें खाद्य विभाग के 10 क्रय केन्द्र, पी0सी0एफ0 के 35 क्रय केन्द्र, पी0सी0यू0 के 07, यू0पी0एस0एस0 के 03 क्रय केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम के 05 क्रय केन्द्र तथा मण्डी परिषद का 01 क्रय केन्द्र है ।

गेहूँ खरीद हेतु गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 रू0 प्रति कु0 है जो गत वर्ष से 150 रू0 प्रति कु0 अधिक है । क्रय केन्द्रों पर किसानों द्वारा उतराई, छनाई, सफाई के मद में दी जाने वाली धनराशि 20 रू0 प्रति कु0 को गेहूँ के मूल्य 2425 रू0 प्रति कु0 के साथ भुगतान किया जाएगा । गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु किसान खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in अथवा किसान मित्र ऐप पर पंजीकरण करा सकते हैं । दिनांक 14.04.2025 तक कुल 473 किसानों से 2004.68 मी.टन गेहूँ की खरीद की गयी है जो लक्ष्य का 7.86 प्रतिशत है । किसान बन्धु अपना गेहूँ जनपद में संचालित नजदीकी क्रय केन्द्रों पर विक्रय कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त जनपद में मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से भी गेहूँ की खरीद की जा रही है । यदि किसी गांव में 150 कुंटल व उससे अधिक गेहूँ विक्रय हेतु उपलब्ध होगा तो नजदीकी क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से किसान से गाँव में ही गेहूँ क्रय कर लिया जायेगा । कृषकों को गेहूँ विक्रय करने के 48 घण्टे के अन्दर भुगतान किया जा रहा है । क्रय केन्द्र पर किसानों के बैठने की व्यवस्था, छाया व पीने का पानी- गुड़ आदि की व्यवस्था उपलब्ध है । किसानों की सहायता/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम संचालित है । जिसका नम्बर – 05683-249668, मोबाइल नं0 – 8564098675, 7078640500 है ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link