कार्य के पूर्व/पश्चात के फोटोग्राफ लिए जाएं जिससे कार्य के सत्यापन को किया जा सके सुनिश्चित।
नालों/ड्रेन पर अवैध रूप से बनाई गई पुलिया आदि को हटाकर सफाई कार्य के उपरांत स्थाई आवागमन हेतु पक्का कार्य कराये।
सफाई के पूर्व ड्रोन के माध्यम से पानी निकासी आदि के लिए समतलीकरण आदि का कार्य करें पूर्ण।
सफाई कार्य को तेजी से कराते हुए बरसात के पूर्व पूर्ण कराये, जिससे जल भराव आदि की स्थिति न हो उत्पन्न।
जनपद स्तरीय गठित निरीक्षण समिति द्वारा कार्य का कराये सत्यापन।
संवाददाता जाहिद अख्तर
औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बरसात से पूर्व ड्रेनो/नालों की सिल्ट सफाई की कार्य योजना की स्वीकृति के संबंध में आयोजित बैठक में संबंधितों को निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई हेतु चयनित ड्रेन/ नालों का ड्रोन के माध्यम से ढलान आदि बेहतर करने के लिए कार्य सुनिश्चित कर लिया जाए जिससे जल भराव आदि/ जगह-जगह नालों में पानी रुकने जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई कार्य के पूर्व व कार्य के पश्चात के फोटोग्राफ्स अवश्य एकत्रित किए जाएं जिससे कार्य की गुणवत्ता आदि का जनपद स्तरीय गठित समिति द्वारा सत्यापन कराया जा सके और किसी को कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाने का अवसर न मिले।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ड्रेन /नालों पर आमजन द्वारा अपने आवागमन हेतु सुविधा की दृष्टि से जगह-जगह निकलने के रास्ते /पुलिया बना ली जाती है जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न होती है इसलिए अवैध रूप से ऐसे कार्य को हटवाते हुए सफाई के उपरांत आमजन की सुविधा को देखते हुए पक्की पुलिया आदि का नियमानुसार निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई का कार्य मानक व गुणवत्तापरक तेजी से करते हुए बरसात के पूर्व पूर्ण कराये जिससे बरसात में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो और आमजन को आवागन में कोई बाधा न पहुंचे। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड औरैया दिबियापुर प्रदीप कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में वर्षाकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्र/ कृषि भूभाग की जल निकासी हेतु 194 ड्रेन को चिन्हित कर 1078.887 किलोमीटर की सफाई का कार्य कराया जाएगा जिससे जनपद में वर्षा ऋतु के दौरान जल भराव की स्थिति से बचा जा सकेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड औरैया दिबियापुर प्रदीप कुमार,सहायक अभियंता सिंचाई खंड औरैया दिबियापुर सुभाष चंद्र, अवर अभियंता भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर जितेंद्र कुमार, अवर अभियंता सिंचाई खंड औरैया दिबियापुर हरिश्चंद्र, सहायक अभियंता सिंचाई खंड इटावा संतोष कुमार,सहायक अभियंता सिंचाई खंड कानपुर देहात आरएस सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।