Best News Portal Development Company In India

द्वारचार के दौरान विवाद के बाद नहीं हुई शादी की रस्में, बिन दुल्हन लौटी बारात, वरपक्ष और कन्यापक्ष में हुई जमकर मारपीट

मारपीट के दौरान चले डंडे, ईट पत्थर, टूटी कुर्सियां दोनों पक्षों से नौ लोग घायल

लड़की के पिता ने द्वाराचार पर रूपयो के लेनदेन व बुलेट गाड़ी की मांग करने का लगाया आरोप

संवाददाता जाहिद अख्तर

अजीतमल,औरैया। बाबरपुर कस्बे के एक गेस्ट हाउस में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में विवाद के बाद हुई मारपीट में लड़की के पिता सहित कई लोग घायल हो गयें। घायलों को अजीतमल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से शांत भंग की आशंका में कई लोगों को कोतवाली में बैठाया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव निवासी अवनीश कुमार ने अपनी बेटी अभिलाषा की शादी जनपद इटावा के महेवा ब्लाक के गांव नगला टूटा निवासी प्रशांत के साथ तय की थी। शनिवार को बाबरपुर कस्बे के सिद्धार्थनगर मोहल्ले में कमला वाटिका गेस्ट हाउस में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी रात करीब 2 बजे द्वारा चार के समय अचानक मारपीट होने लगी। गेस्ट हाउस में भगदड़ मच गई, देखते ही देखते डंडे, ईट पत्थर और कुर्सियां चलने लगे। मामूली मारपीट खूनी लड़ाई में बदल गई, दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों में धीरज सिंह, वीर सिंह, नीरज सिंह पुत्रगण लज्जाराम, अंशुल पुत्र राकेश कुमार, राकेश पुत्र माता दीन सर्व निवासीगण सिद्धार्थनगर बाबरपुर, पंकज पुत्र रामसनेही निवासी देगा औरैया, प्रभाकर, अखिलेश पुत्रगण सर्वेश निवासी नगला टूटा अवनीश कुमार पुत्र शालिग्राम निवासी जगनपुर को अजीतमल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते धीरज सिंह को रेफर कर दिया।

लड़की के पिता अवनीश कुमार ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुये बताया कि द्वारचार की रस्म के दौरान लड़की की बुआ रिंकी द्वारा नेग मागने को लेकर रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ, और तभी दूल्हा प्रशान्त द्वारा कहा गया कि अब तो शादी तभी होगी जब मुझे बुलेट मोटर साईकिल दी जायेगी जब उनको समझाया तथा अपनी इज्जत की दुहाई दी तो दूल्हे ने गले में पड़ी कटारी से पार्थी के रिस्तेदार नीरज कुमार पुत्र लज्जाराम निवासी सिद्वार्थनगर बाबरपुर पर हमला कर घायल कर दिया और चिल्ला कर कहा कि मारो सभी को और तभी दूल्हे प्रशान्त तथा उसके फूफा धनीराम तथा भाई प्रबल प्रताप तथा एक और भाई नाम पता अज्ञात सहित उसके अन्य अज्ञात रिस्तेदारो द्वारा प्रार्थी के रिस्तेदारो एवं महिलाओ पर हमला कर दिया, जिससे उसके कई रिस्तेदार घायल हो गये तब प्रार्थी ने पुलिस को फोन किया तो मौके पर पुलिस पहुची। तब तक उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गयें। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शादी के दौरान मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए है, लड़की के पिता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर वर पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा मौके से चार लोगो को गिरप्तार किया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link