Best News Portal Development Company In India

महिला थाना द्वारा 06 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

सूरज उपाध्याय संत कबीर नगर,

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफतुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 06 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।

1.प्रथम पक्ष – गुड़िया साहनी पत्नी शेषनाथ साहनी निवासी बालूशासन थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – शेषनाथ पुत्र अज्ञात निवासी बालूशासन थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2.प्रथम पक्ष – दरक्शा खातून पुत्री मरहूम अब्दुल कयूम साकिन भगौतीपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर
द्वितीय पक्ष – जावेद अहमद पुत्र नबी रसूल साकिन दीनारायकपुरवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

3. प्रथम पक्ष – प्रिंयका पत्नी परमात्मा प्रसाद निवासी ग्राम दौलतपुर थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर
द्वितीय पक्ष – परमात्मा प्रसाद पुत्र रामदास निवासी ग्राम दौलतपुर थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने को राजी हुए।
शेष अन्य परिवारों को भी आपसी सहमति से साथ रहने को राजी किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link