इरफान अली
बनकटा (एसएनबी) थाना क्षेत्र के चौधुर छापर निवासी अमित राय ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत देकर बताया है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया जा रहा है।बताते चलें कि अमित राय ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि पीड़ित अमित राय थाने में शिकायत देकर बताया था है जैतपुरा स्थित अपने ईंट भट्ठे से बिक्री के नगद 50 हजार रुपए लेकर घर जा रहे थे तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने प्राथमिक विद्यालय चौधुर छापर से लगभग 150 मीटर पहले ओवर टेक करके घेर लिया तथा असलहा सटाकर पैकेट से पचास हजार रुपए निकाल लिए मोबाइल छीन कर कुछ दूरी पर फेक कर हरपुर गांव के तरफ भाग निकले थे lइस बावत थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि मामला लूट का नहीं है दो युवकों से पूछताछ कर शांति भंग में चालान कर दिया गया है।