इरफान अली
भाटपार रानी वार्ड नंबर 11.गुदरी बाजार में मिठाई की दुकान कई वर्षों से चला रहे थे जिनका नाम तूफानी गौड था जो भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा लाखोंपार के रहने वाले थे इनके दो पुत्र थे. बड़े पुत्र का नाम जितेंद्र गौड है जिसका उम्र 30 वर्ष है दूसरे नंबर के पुत्र का नाम देवा गौड है जिसका उम्र लगभग 26, 27 वर्ष बताया जाता है और वह लोग तीन भाई थे सबसे बड़े भाई का नाम मुन्ना गौडं है दूसरे नंबर के भाई तूफानी गौडं थे जिनको करंट लगा तीसरे नंबर के भाई लल्लन गौडं है तीनों लोग भाटपार रानी की वार्ड नंबर 11,गुदरी बाजार में मिठाई की ही दुकान चलाते है. जिसमें अचानक आज तूफानी गौडं की दुकान में करंट आ गई और तूफानी गौडं को अपने चपेट में ले लिया उनके चिल्लाने के बाद अगल-बगल के लोग पहुंच करंट से बचने की कोशिश की उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी ले गये जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर, इमाम सिद्दिकी ने चेक करने के बाद उन्हें मृत्यु बताया…