Best News Portal Development Company In India

हर घर नल जल योजना की आए दीन फट रही है पाईप

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,ग्राम पंचायतों में कागजों में चल रही टैंकर,

सोनभद्र

सोनभद्र में हर घर नल से जल योजना भारत सरकार की बड़ी योजना है इस योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक हर घर नल से जल पहुंचाने का प्राविधान है लेकिन अधिकारीयों व ठेकेदार के मिली भगत से योजना दम तोड़ती दिख रही है ताज़ा मामला विकास खण्ड नगवां का है यहां आएं दिन किसी न किसी क्षेत्र में पाईप फटती रहती और मरम्मत के नाम पर कम से कम दो दीन लग ही जाता है इस तपती धूप में जहां पानी पीने के लिए परेशान हैं वहीं विभाग के लोग फाल्ट बनाने मस्त है गांव में पानी की सप्लाई न होने से ग्राम प्रधान जी लोग टैंकर से लोगों का प्यास बुझा रहे हैं सरकार लोगों की प्यास बुझाने के लिए चाहें जितना धन खर्च कर लें लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की प्यास नदी नाले या फिर टैंकर से बुझती है कुछ लोगों का मानना है कि पानी के नाम पर अधिकारी व ठेकेदार अपनी प्यास बुझाने में व्यस्त है भला गांव के जनप्रतिनिधि भी पिछे कहा रहने वाले मौका मिलते ही टैंकर परिचालन के नाम पर लाखों लाख का पेमेंट कराकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं नल जल में इत फाल्ट आने से यह प्रतित होता है कि इस योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए जितनी भी पाईप लगाई गई है उस में पानी के प्रेसर को बरदाश करने की छमता नहीं है इस वजह से आए दीन पाईप कहीं कहीं फटते रहते मानक के विपरित पाईप लगाकर ठेकेदार व अधिकारी अपनी जेब भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link