धीरेन्द्र प्रताप त्रिपाठी
एसएसबी 50वीं वाहिनी बीओपी बढ़नी के जवानों द्वारा बीती रात एक ई-रिक्शा में लोड 452 शीशी नेपाली शराब बरामद किया गया है। एसएसबी ने उक्त शराब तथा क्षेत्र के दुधवनिया बुजुर्ग निवासी तस्कर को मय वाहन कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। प्राप्त खबर के मुताबिक एसएसबी बढ़नी इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह को रात्रि 10 बजे नेपाल से तस्करी के जरिए शराब लाये जाने की सूचना मिली तो उन्होंने सम्बन्धित मार्ग पर जवानों की एक टोली लगा दी। बढ़नी के पचपेड़वा तिराहे पर पहुंचे एक संदिग्ध ई-रिक्शा को एसएसबी जवानों ने रोका और चेक किया तो उसमें काफी मात्रा में नेपाली शराब मिला। अवैध विदेशी मदिरा मिल जाने पर उक्त टोली उसे बीओपी ले आयीं। इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा से 452 शीशी नेपाली कर्नाली शराब बरामद हुआ है, शराब के साथ क्षेत्र के ग्राम दुधवनिया बुजुर्ग निवासी नवेद अहमद पुत्र अशफाक को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्यवाही हेतु शराब, वाहन सहित अभियुक्त को बढ़नी कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।