गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में स्थित खंड विकास अधिकारी अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर आख्या कराएं उपलब्ध।
नोडल अधिकारियों के कार्यों की ग्राम स्वराज के तहत की गयी कार्यवाही/ डिजिटल डायरी की मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा कर कराएं अवगत।
पीएम सूर्य घर योजना को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दी गयी जिम्मेदारी का तेजी से करें निर्वहन।
जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के जीर्णोद्धार कराए जाने हेतु आगणन कराएं उपलब्ध।
जल निगम (नगरीय) के कार्यों की खराब गुणवत्ता पर जांच रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराते हुए संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कराएं एफ0आई0आर0 दर्ज।
संवाददाता जाहिद अख्तर
औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों/ योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें कि हीट वेव /अन्य कारण से पीड़ित जनों का चिकित्सालयों में आने पर पंजीकरण करते हुए बेहतर सुविधायें मुहैया कराते हुए स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें साथ ही प्रतिदिन समीक्षा कर आख्या भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से ग्राम स्वराज के तहत न्याय पंचायत स्तर पर तैनात नोडल अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की डिजिटल डायरी के अनुरूप समीक्षा कर एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराएं जिससे ग्राम पंचायत वार लंबित कार्यो/ योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गर्मी की अधिकता को देखते हुए जनपद में स्थित अमृत सरोवरों का खंड विकास अधिकारी निरीक्षण कर दो दिन में निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएं जिससे उनमें पानी भरे जाने सहित अन्य अवशेष कार्यों पर भी कार्य किया/ कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापित किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह लक्ष्य के सापेक्ष सोलर पैनल/ कनेक्शन के संबंध में समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करें जिससे योजना धरातल पर दृष्टिगत हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता आर ई डी (आर ई एस) जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जनता इंटर कॉलेज अजीतमल के जीर्णोद्धार हेतु स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र आगणन तैयार कर उपलब्ध कराएं जिससे स्वीकृति/ धनावंटन हेतु शासन को शीघ्र प्रेषित किया जा सके।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के अजीतमल भ्रमण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) के उपस्थित न रहने तथा जल निगम की परियोजनाओं में दृष्टिगत हुई कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह जल निगम के कार्यों की जांच कर सड़क क्षतिग्रस्त कर गुणवत्तापूर्ण सही न करने के संबंध में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराएं तथा अधिशासी अभियंता जल निगम के विरुद्ध आख्या उपलब्ध कराएं जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु शासन को लिखा जा सके। जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि जनपद स्तर तथा विकासखंड स्तर पर संदर्भों के निस्तारण का संतुष्टि प्रतिशत कम है इसमें सभी संबंधित निस्तारण की गुणवत्ता का प्रतिशत बढ़ायें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारियों के निस्तारण संबंधी मामलों की समीक्षा कर खराब निस्तारण वाले खंड विकास अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल को निर्देशित किया कि जनता इंटर कॉलेज के समीप स्थित नालें को पक्का कराए जाने हेतु आगणन तैयार कराएं जिससे उस पर कार्य प्रारंभ किया जा सके।