सूरज उपाध्याय संत कबीर नगर ,
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मोहद्दीनपुर मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं ने लोगों को हैरान कर दिया है। बीते दिनों पत्रकार बाबुल श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाने के बाद, चोरों ने फिर से मोहल्ले में सक्रियता दिखाई। कुर्बानी के त्योहार की रात चोरों ने मक्की मस्जिद के पास खड़ी मारुति अर्टिगा के तीन पहिए चोरी करने की कोशिश की, लेकिन जब स्थानीय लोग जाग गए, तो चोर झाड़ी में गाड़ी का पहिया फेंककर फरार हो गए। इससे भी चार दिन बाद, यानी 9-10 जून की रात, लगभग 3 बजे चोरों ने एक गरीब परिवार के घर को निशाना बनाया। अफसरी बेगम, जो अपने दोनों बेटियों हिना और पम्मी के साथ आगे के कमरे में सो रही थीं, उनके घर से चोरों ने बक्से और अटैची को छत पर ले जाकर उसके अंदर रखा लगभग 10 हजार रुपये का मंगलसूत्र चुरा लिया। इस घटना से पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बन गया है, और लोग डर के साए में जी रहे हैं कि अगला शिकार कौन होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है ताकि मोहल्ले में शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।