Best News Portal Development Company In India

संतकबीरनगर में बाल श्रम के खिलाफ चला विशेष अभियान, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

सूरज उपाध्याय संत कबीर नगर

अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनपद संतकबीरनगर में 07 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने संयुक्त टीम को हरी झंडी दिखाकर अभियान के लिए रवाना किया। यह अभियान 12 जून से 17 जून 2025 तक जिलेभर में चलाया जाएगा। इस दौरान किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत बालश्रम उन्मूलन और रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभियान की अगुवाई पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी थाना एएचटी के निर्देशन में की जा रही है।

संयुक्त टीम में थाना एएचटी से कांस्टेबल दिलीप गोंड, श्रम विभाग, एनजीओ सर्वहितकारी सेवा संस्थान और कबीर सूफी फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल हैं। टीम ने बाजार, चौराहों, कार्यस्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर लोगों को बाल श्रम न कराने की अपील की। पंपलेट व बैनर बांटकर आमजन को इसके दुष्परिणाम बताए गए। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि “बच्चों से श्रम कराना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ है। समाज को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।” यह जागरूकता सप्ताह न केवल कानून के प्रति जानकारी बढ़ाएगा, बल्कि समाज को बाल अधिकारों की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करेगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link