प्रशिक्षण के दौरान किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का भी भरपूर कराये बोध
संवाददाता जाहिद अख्तर
औरैया जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि युवाओं का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए यह महात्वाकांक्षी योजना संचालित की है। इसका अधिक से अधिक लाभ छात्रों को दिए जाएं। उन्होंने सभी संबंधितों को मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना अंतर्गत प्रशिक्षक/अध्यापकों का चयन पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। जिससे जरूरतमंद बेहतरीन शिक्षा/ प्रशिक्षण प्रदान करके अपने जीवन को आगे बनाने में सफल हो सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहें।