जनपद कानपुर नगर – जनपद में स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चल रहा टकराव आखिरकार बड़ी कार्रवाई पर रूका। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से विवाद के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीदत्त नेमी को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से श्रावस्ती के डॉक्टर उदयनाथ को नया सीएमओ नियुक्त किया है। डॉ हरीदत्त नेमी करीब 6 महीने पहले ही पीलीभीत से स्थानांतरित होकर कानपुर आए थे। यह उनका इस पद पर पहला कार्यकाल था। शुरुआत से ही उनका कार्यकाल विवादों से रहा। शहर में कदम रखते के महज नौ दिनों में तीन डॉक्टरों के एक साथ तबादले कर दिए थे। तबादलों की इस तेजी पर जिलाधिकारी ने भी सवाल उठाते हुए पत्रावली मांगी थी।
