Best News Portal Development Company In India

जिलाधिकारी ने तटबंधों का किया निरीक्षण

 इरफान अली, देवरिया ,19 जून

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ जनपद के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर तटबंधों, बांधों एवं कटान रोधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, संबंधित उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़, राजस्व, पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

तहसील रुद्रपुर अंतर्गत छपरा बुज़ुर्ग, जंगल भुसवल, तिघरा मराक्षी एवं पिड़रा क्षेत्रों में बांधों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ को निर्देश दिए कि सभी संरचनाओं की मजबूती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कमजोर स्थलों की तत्काल मरम्मत कराने और निगरानी बनाए रखने का आदेश दिया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पिड़रा गांव में चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को बाढ़ सुरक्षा, राहत कार्यों एवं संचालित सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आपदा की स्थिति में प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद कर विगत वर्षों में आई बाढ़ की स्थिति तथा उससे उत्पन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। चौपाल में जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है।

तहसील बरहज अंतर्गत ग्राम पंचायत महेन बाबू एवं बिनोवापुरी क्षेत्रों में राप्ती तटबंध और कटान रोधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी के किनारे स्थित खतरे वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।
छित्तुपुर–भागलपुर क्षेत्र, जहां घाघरा नदी के किनारे कटान रोधी कार्य चल रहे हैं, का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं ताकि किसी प्रकार की आपदा उत्पन्न न हो।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link