Best News Portal Development Company In India

डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित।

इरफान अली

देवरिया,, 21 जून 2025।जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की प्राथमिकता और जन सुनवाई की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तहसील देवरिया सदर के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्ता-युक्त निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस में कुल 61 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

अधिकांश प्रकरण भूमि विवाद से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि विवाद, राजस्व मामलों और सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लेखपाल क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए भूमि विवादों के निस्तारण में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जिन मामलों का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया है, उन्हें समयबद्धता के साथ हल कर शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया जाए। समाधान दिवस के दौरान सदर तहसील अंतर्गत 3 पात्र लाभार्थियों को मौके पर राशन कार्ड प्रदान कर त्वरित राहत दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर समयसीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कुल 61 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 43 राजस्व विभाग, 9 पुलिस विभाग, 4 विकास विभाग तथा अन्य विभागों के 5 प्रकरण थे। मौके पर 5 प्रकरणों का त्वरित समाधान किया गया, जबकि शेष 56 प्रकरण संबंधित विभागों को आवश्यक एवं समयबद्ध कार्यवाही हेतु हस्तगत किए गए। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, राजस्वकर्मी तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link