Best News Portal Development Company In India

देवरिया में नये पार्किंग स्थल का भव्य उद्घाटन, यातायात व्यवस्था को मिलेगी राहत

इरफान अली 

देवरिया, 27 जून 2025। नगर क्षेत्र में बढ़ती यातायात समस्या के समाधान हेतु आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा डूडा कैंपस के समीप नवनिर्मित पार्किंग स्थल का भव्य उद्घाटन माननीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह एवं जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर संपन्न हुआ। उद्घाटन के पश्चात परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वातावरण भी शुद्ध रहेगा। लोकार्पण समारोह में मा० सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह पार्किंग स्थल नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा जाम की समस्या को दूर करने में सहायक होगा।

उन्होंने नगर के समग्र विकास हेतु सभी संबंधित विभागों की समन्वित भूमिका की सराहना की। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने इस परियोजना को नगर की आवश्यकताओं के अनुरूप एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि यह पार्किंग स्थल न केवल नागरिकों को सुगम व सुरक्षित पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराएगा, बल्कि नगर में लंबे समय से बनी जाम की समस्या से निजात दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की सुविधाएं और विकसित की जाएंगी जिससे नगरवासियों को राहत मिले। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपये की लागत से इस पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है, जिसमें टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, ई-रिक्शा एवं ऑटो के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था की गई है। नगर पालिका परिषद द्वारा पार्किंग शुल्क भी निर्धारित किया गया है:
• ऑटो/कार हेतु शुल्क:20 रु॰
• ई-रिक्शा/दोपहिया वाहन हेतु शुल्क: 10 रू॰

उद्घाटन समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, नगरपालिका के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link