इरफान अली
सोहनपुर देवरिया।बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी ग्रामीणों ने सांसद सलेमपुर रामाशंकर विद्यार्थी से वृहस्पतिवार को मुलाकात कर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि एवं कच्ची सड़क के पक्का निर्माण का मांग किया। ग्रामीण उपेन्द्र राय ने बताया कि गांव में लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड हो जाने से लो वोल्टेज आये दिन फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर जलने की समस्या बनी रहती है वहीं सलेमपुर मैरवा मार्ग से सीधा जुड़ने वाला मार्ग कच्चा है उसे पीच बनवाकर गांव से सीधा जोड़ा जाय। सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने जल्द ही क्षमता वृद्धि का आश्वासन दिया।
इस दौरान रविप्रकाश राय छांगुर विक्की कौशल कुमार पीएस राय कलिंदर राय सुरेश राय आदि लोग शामिल रहे।