Best News Portal Development Company In India

पत्रकारों ने दी तहरीर, लेखपाल पर मारपीट व लूटपाट का आरोप – न्याय की मांग को लेकर कोतवाली मे कोतवाल को सौंपा ज्ञापन

इरफान अली 

सलेमपुर,देवरिया।तहसील परिसर में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में क्षेत्र के पत्रकारों ने एकजुट होकर कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पत्रकारों ने सलेमपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी लेखपाल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला विगत दिनों का है जब स्थानीय पत्रकार कलिका तिवारी एवं गंगेश पांडेय को तहसील परिसर में देर रात संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई। समाचार संकलन के उद्देश्य से जब दोनों पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो एक कमरे से तहसील में तैनात लेखपाल अशोक कुमार बाहर निकले।

पत्रकारों द्वारा जब उनसे देर रात उनके वहां होने का कारण पूछा गया, तो लेखपाल कथित रूप से भड़क उठे और पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता करने लगे। पत्रकारों का आरोप है कि लेखपाल ने गाली-गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी और पत्रकार गंगेश पांडेय की जेब से 863 रुपये भी छीन लिए। इस घटना से क्षुब्ध होकर रविवार को सैकड़ों की संख्या में पत्रकार सलेमपुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि न्याय न मिला तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस पूरे प्रकरण ने तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित पत्रकारों ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link