राजकीय कृत मध्य विद्यालय सोहगरा, गुठनी, सीवान, बिहार में आयोजित हुए कार्यक्रम
इरफान अली
विश्व नशा उन्मूलन दिवस पर राजकीय कृत मध्य विद्यालय सोहगरा, गुठनी, सीवान, बिहार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया और नशा उन्मूलन तथा विद्यालय चलो रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली सोहगरा धाम मंदिर से निकल कर बाजार तथा धूमनगर होते हुए पूर्व पट्टी गांव, सोहगरा घाट की सड़क से वापस विद्यालय आयी। सभी बच्चे हाथों में तख्तियां लिए नशा उन्मूलन का नारा तथा विद्यालय चलो का नारा लगा रहे थे। विद्यालय में नशा उन्मूलन से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया और वर्गवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता का चयन किया गया।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती भाग्य श्री, श्रीमती कंचन यादव, श्रीमती बबिता सिंह,श्री विश्वरंजन द्विवेदी, श्री विकास कुमार, श्री आसिफ इकबाल और प्रधानाध्यापक डॉ कन्हैयालाल गुप्त के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ हुआ। विद्यालय के बाल संसद सदस्य, मीना मंच की कार्यकत्री,इको क्लब के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें रोहित ततवा,शिवम् मद्धेशिया,अंश कुमार, प्रशांत कुमार, अनूप कुमार, आर्यन राज, प्रियांशु कुमार, सुनील कुमार, अर्पिता कुमारी, पूजा ततवा, सृष्टि ततवा, आंचल कुमारी, खुशी कुमारी, अनिशा कुमारी, निशा कुमारी, संजना कुमारी, शिवानी कुमारी, सिमरन कुमारी, गुड़िया पटेल, मनीषा यादव,नीशु यादव आदि ने प्रतिभाग किया।