Best News Portal Development Company In India

युवक की पहचान के लिए कब्र खुदवा कर लिया गया डीएनए सैंपल -27 जून को मिले शव की परिजन से हो गई थी गलत ​शिनाख्त

संवाददाता जाहिद अख्तर

औरैया सदर कोतवाली के पुरवा रहट में 27 जून को मिले शव की ​शिनाख्त के बाद परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया था। युवक के जीवित होने पर उन्होंने पुलिस को गलत ​शिनाख्त होने की सूचना दी थी। पुलिस अब मृतक की सही पहचान करवाने में जुटी है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खुदवाई। इसके बाद डॉक्टर ने डीएनए सैंपल लिया। पुरवा रहट में काशी ईंट भट्ठा के पास 27 जून को मिलने शव की ​शिनाख्त करवाने के लिए पुलिस लगातार जुटी है। शुक्रवार को तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, कानूनगो रामनरेश, लेखपाल अमित तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज कुमार, अयाना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा, पोस्टमार्टम हाउस के फार्मासिस्ट अनिल कटियार, ​वार्ड ब्वाॅय ​शिवम कटियार, अरुण कुमार, अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार, इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी गणेश गुप्ता सेंगनपुर पहुंचे। टीम गांव के समसुल व उसके परिजन को साथ कब्रिस्तान पहुंची। वहां टीम ने परिजन की ओर से बताई कब्र को खुदवाया। इसके बाद डॉक्टर ने मृतक का डीएनए सैंपल जुटाया। बाद में तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र को बंद करवा दिया गया।

बता दें कि 28 जून को सेंगनपुर निवासी समसुल, उसके पड़ोसी नसीम खान सहित अन्य लोग औरैया कोतवाली पहुंचे थे। वहां उन्होंने पुलिस की ओर से 27 जून को वायरल की गई अज्ञात शव की फोटो की पहचान समसुल के भांजेे नूर मोहम्मद उर्फ नूरे 37 की बताई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ मोर्चरी में रखे ​शव की ​शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घर ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार को नूरे ने परिजन को फोन कर मुंबई में सकुशल होने की जानकारी दी थी। परिजन को यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने नूरे से वीडियो कॉल भी की। बाद में मंगलवार को पुलिस को गलत शव की ​शिनाख्त होने की जानकारी दी थी। तभी से पुलिस मृतक की असली पहचान करवाने में जुटी है। तहसीलदार अविनाश कुमार ने बताया कि डीएनए सैंपल के लिए कब्र खोद कर मृतक के बालों, नाखून, दांत व फीमर बोन का अंश लिया गया है। इसके बाद शव को दोबारा कब्र में दफ्न करवाया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

Traffic Tail

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link