अजय कुमार सिंह

मीरगंज। हाईटेंशन लाइन के नीचे बन रहे मकान पर राज मिस्त्रियों के साथ काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मीरगंज कस्बे के समीप फलाई ओवर के समीप से गांव चुरई दलपतपुर जाने वाले मार्ग पर एक नये मकान का निर्माण चल रहा है जिसके उपर से हाईटेंशन 11 हजार बोल्टेज की बिजली लाइन गुजर रही है। बताया जाता है कि गांव वलपुरा निवासी युवा अनिल कश्यप् राजमिस्त्रियों के साथ भवन निर्माण में काम कर रहा था।

बिजली की लाइन में करंट संचालित था। मंगलबार की शाम के समय अनिल कश्यप बिजली की लाइन की चपेट में आ गया, उसकी चीख की आबाज सुनकर पास में ही काम कर रहे अन्य मजदूरों ने किसी तरह से लकड़ी के डंडे से उसे तार से झुडाया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। तत्काल उसे कस्बे के सीएचसी ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत देख उसके लिए चिकित्सकों ने बरेली महानगर के अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।