गलत दवा देने से भैंस की हुई मौत,किसान से डाक्टर पर लगाए आरोप

72

संवाददाता – राहुल तिवारी कल्ली चौराहा-
ग्राम पं- रामगढ़ में किसान ने आरोप लगाया है कि उसकी भैंस को गलत दवा देने से उसकी भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी । ग्राम पंचायत रामगढ़ में इंदल भारतीय की भैस देखने डॉ डी. के.सिंह एवं उनके कम्पाउंडर अरविंद कुमार राठौर गए थे, गरीब किसान का कहना है डॉ साहब ने पता नही कौन सी दवा दी जिससे हमारी भैस को दवा नुकसान कर गयी जिससे हमारी भैस की मृत्यु मौके पर ही हो गयी।गरीब किसान बहुत परेशान है गाँवों में आए दिन गलत इलाज के कारण जानवरो की मृत्यु के मामले सामने आते रहते हैं।

जानवरों के लिए गौशाला तो बनवाई जा रही हैं परंतु जानवरो के समुचित इलाज के लिए ब्लॉक पर केंद्र तो स्थापित है परंतु बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध तक नही है।डाक्टर का जनता से कोई सीधा संपर्क तक नहीं है।किसानो के लिए भैस एक प्रकार का कमाई का स्रोत होता है।किसान अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन दूध बेचकर चलाते हैं।समुचित इलाज की व्यवस्था न होने से या गलत इलाज के कारण आए दिन जानवर मर रहे हैं। न तो कोई योजना ही गांव तक पहुंचाई जाती है और न ही जागरूक किया जाता है पशु मित्र का नाम तक लोगो को नही पता है सरकार द्वारा जानवरों का बीमा करवाया जाता है परंतु अधिकांश जानवरो का बीमा तक नहीं है।जिससे गरीब किसानो का जानवर पालने से मोह भंग होता नजर आ रहा है।यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नही जब गाय भैंस भी विलुप्त प्रजाति में दर्ज किए जायेंगे।दूध तो मिलना दूर की बात है।. .