अमृत भारत योजना के अंतर्गत बढ़नी रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यों का हुआ शिलान्यास,बढ़नी रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

80

बढ़नी आर्य चेतना न्यूज़ धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी

गोंडा–गोरखपुर लूप लाइन पर स्थित बढ़नी रेलवे स्टेशन अमृत भारत के अंतर्गत पंद्रह करोड़ पांच लाख की लागत से नई सुविधा के साथ पुरानी सुविधाओं का शिलान्यास कार्यक्रम बढ़नी रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल एवम अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी रहे।कार्यक्रम की शुरुवात सोमवार सुबह 10.50 बजे से शुरू हुआ,कार्यक्रम में स्काउट गाइड रेलवे के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इसके बाद अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे के विकास पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में विधालय के बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाद देश में 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं सहित अमृत भारत योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज/ अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन बटन दबा कर किया,जिसका वीडियो लाइव के माध्यम से उपस्थित लोगो ने देखा,स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते है उपस्थित समूह ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव स्क्रीन के माध्यम से लोगो को संबोधित किया जिसको उपस्थित लोगो ने ध्यान से सुना।

प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे विकास के शिलान्यास/लोकार्पण का लाइव बढ़नी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि सांसद जगदंबिका पाल ने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के 73 रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत के अंतर्गत निर्माण कार्य हो रहा है,सिद्धार्थनगर जिले में दो स्टेशन पर नए माडल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्टेशन बन रहा है,प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है पूरा देश विकसित हो,उन्होंने बढ़नी रेलवे स्टेशन को नेपाल सीमा पर स्थित बड़े स्टेशन एवम सुविधाओं के रूप में विकसित किए जाने का आश्वासन दिया।नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक शाह ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि बढ़नी रेलवे स्टेशन के विकसित होने से नेपाल के भी नागरिकों को सुविधा होगी।

नेपाल के सबसे करीब होने की वजह से दोनों देशों को जोड़ने का काम यह रेलवे स्टेशन कर रहा है।कार्यक्रम के आयोजक रहे निर्माण कर रही संस्था के डिप्टी चीफ इंजीनियर सुमित वत्स ने कार्यकम में बताया कि अमृत भारत के अंतर्गत बढ़नी स्टेशन पर निर्माण एवम सुविधाओं को विकसित करने की तैयारी चरण बद्ध तैयारी की जा रही है।इस कार्य योजना के अंतर्गत मुख्य प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवम संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन के सौंद्रीकरण ,प्लेटफार्म सरफेस का अप डेकोरेशन( स्टेशन फसड़) तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग कोच गाइडेंस सिस्टम बोर्ड ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड डिजिटल घड़ियां यात्री घोषणा क्रॉस साइन बोर्ड साइन आगे एलइडी स्टेशन का नाम पत्रिकाओं तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचायलयों का आधुनिकरण स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल ऊपरिगामी पुल (एफ ओ बी) एवम स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय का आधुनिकीकरण तथा स्टेशन पर 2 लिफ्ट व एक एस्केलेटर का प्रयोजन इत्यादि कार्य संपन्न कराया जायेगा,

4 इन सभी कार्यों के लिए टेंडर ओपन किया जा चुका है। कार्यक्रम के अंत में उक्त कार्यों का बढ़नी पर होने वाले निर्माण कार्यों के शिलान्यास पट्ट को अनावरण किया।कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के आयोजक डिप्टी चीफ इंजीनियर सुमित वत्स ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।कार्यक्रम में चेयरमैन सुनील अग्रहरी,भाजपा जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी,राधे रमन त्रिपाठी,त्रिजुगी अग्रहरी,प्रदीप कमलापुरी योगेंद्र तिवारी,प्रधान संघ के अध्यक्ष बबलू चौबे,प्रधान यशोदानंद मिश्र,भाजपा नेता राजेश पाठक,दुर्गेश पांडेय,अंश जयसवाल,हरभजन सिंह,कृष्णमोहन गुप्ता,कन्हैया मित्तल,विनीत आदि उपस्थित लोग ________________बढ़नी रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम समाप्त होने से पहले खाली हो गई कुर्सियां।

बढ़नी रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के समाप्त होने से पहले उपस्थित लोग जाते बने,एक तरह मंच पर मुख्यातिथि सहित अन्य सभी लोग मौजूद थे,जैसे ही शिलान्यास के शिलापट्ट की पट्टी हटाने अतिथि गए और दुबारा लौट कर मंच पर आए,कार्यक्रम में उपस्थित जनता से जा चुकी थी,सामने उपस्थित ज्यादा से ज्यादा कुर्सियां खाली नजर आई,मौके की नजाकत भापते हुए संचालक महोदय ने कार्यकम के आयोजक को आभार ज्ञापन करने के लिए बुलाया और कार्यक्रम को समापत किए।