बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारी व कर्मचारियों की मौज के आगे ग्राहकों को बैंक खुलने का करना पड़ता है इंतज़ार

52

ब्लाक रिपोर्टर अनिल कश्यप

बरेली / विकास खंड भदपुरा के कस्बा क्योलडिया मे कई बर्षो से बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्थापित है क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट से लेकर किसानो ने के सी सी तथा दुकानदारों ने लेनदेन के खाता खुलवाए
शुक्रवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक से लेकर तथा कर्मचारी तक 11:00 बजे तक नहीं आए बैंक के‌ गेट पर लटकाता रहा ताला ग्रामीणों ने भाजपा के युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री को फोन कर बैंक बंद होने कि दी जानकारी महामंत्री ने शाखा प्रबंधक को फोन कर जानकारी लेनी चाहिए मगर फोन नही उठा घंटों करना पड़ा ग्राहकों को इंतजार कर्मचारीयों अधिकारीयो की मौज के आगे बैंक के ग्राहक हुए बेबस बैंक खुलते खुलते ग्राहकों कि भीड इक्कठी हो गई बैंक की साफ सफाई होने के बाद बैंक का कार्य शुरू हुआ बैंक के कर्मचारियों ने अपने तेवर दिखाते हुए ग्राहकों की लम्बी लम्बी लाइन लगबाई भीड़ को देखते हुए ग्राहकों में धक्का मुक्की हुई शुरू हो गई बैंक के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के मनमाने के चलते ग्राहकों में भारी आक्रोश देखने को मिला इस दौरान। भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री कपिल देव गंगवार, सुमित कुमार, प्रधान अनीश खान, प्रेमपाल, गणेश अवस्थी, समेत काफी संख्या में लोग इकट्टा हो गए।