परशुराम और लक्ष्मण संवाद सुनकर भावुक हुए दर्शक।

96

जिला ब्यूरो चीफ -तेज नारायण गुप्ता।

जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – तहसील क्षेत्र के ग्राम मवई भच्छन में सनातन धर्म रामलीला कमेटी के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 23 फरवरी 2024 को विशाल रामलीला का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंकज पांडेय उर्फ छोटे मुन्ना ने फीता काटकर प्रभु श्री राम व लक्ष्मण जी की आरती उतार कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला का मंचन उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा, पिपरौदा के राम- श्री सुमित, लक्ष्मण श्री उदित, सीता विजय गोपाल तिवारी, परशुराम आशुतोष त्रिपाठी कानपुर, बाणासुर राकेश कुमार तिवारी, रावण विजय शंकर द्विवेदी कानपुर, विश्वामित्र राजू शास्त्री, जनक के के चतुर्वेदी, कौमिक ललित कमीना फतेहपुर, चौमुखा सुरेश पांडेय आदि के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। परशुराम और लक्ष्मण संवाद सुनकर दर्शक भी भावुक हो गए। रामलीला का आयोजन कमेटी के वैदेही शरण पूर्व प्रधान कुरसेडा़, राज नारायण प्रधान मवई भच्छन, पवन तिवारी, डॉक्टर महेश यादव, अनुवेश सचान, राजू गुप्ता, दीपू तिवारी, बालकिशन बाबा जी, मुन्ना फौजी, धर्मेंद्र सचान, दिग्विजय यादव, सत्येंद्र सचान, आदि कमेटी के सदस्यों व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित कराया गया।