गरीबों पर हो रहा है अत्याचार, न्याय के लिए इधर उधर भटक रहे विकलांग

717

सतीश चन्द्र

बदायूं राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की मासिक बैठक मालवीय आवास ग्रह पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता श्री महात्मा नारायण गिरी जिला सचिव ने की तथा संचालन रामबाबू गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी ने किया बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र .सिंह ने कहा कि विकलांग जनों को 6000 मासिक पेंशन दिलाई जाए महंगाई के युग में रुपये की कीमत बहुत कम हो गई है तथा जिन विकलांगों को दुकाने नहीं मिली है उन्हें नगरपालिका से दुकान आवंटित कराई जाएं तथा विकलांगों को 5 लाख तक का लोन बैंक से दिलाया जाए दिव्यांगों के साथ आए दिन हो रहे अत्याचार को रोका जाए जिसमें आए दिन पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है बाबा महात्मा नारायण गिरी जिला में सचिव ने कहा कि जिन विकलांगों के राशन नहीं बने हैं।

उन्हें अंतोदय राशन कार्ड गैस सिलेंडर अथवा सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिन विकलांगों की पेंशन अभी तक नहीं उनकी शीघ्र रुकी हुई पेंशन शीघ्र खाते में पहुंचे जिला मीडिया प्रभारी रामबाबू गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में सोमवार विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो जिला अस्पताल में विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए टीम लगाई गई है उसमें से एक सागर बाबू हैं जो आए दिन बिकला गो के के साथ अभद्रता का व्यवहार करते हैं और विकलांगों के सर्टिफिकेट नहीं बनाते हैं।

इनको शीघ हटाया जाए विकलांगों को बिजली बिल में भारी छूट मिले अथवा रोडवेज बसों में कंडक्टर विकलांगों के साथ व्यवहार करते हैं सर्टिफिकेट देखने में आनाकानी करते हैं इसलिए सभी कंडक्टर के जेब पर नेम प्लेट शीघ्र लगाई जाए गालमपट्टी से लेकर मीरा से आज तक पक्की सड़क शीघ्र बनाई जाए विकलांगों को केवाईसी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जिसके लिए पूर्णतया विकलांग कल्याण विभाग जिम्मेदार है थाना सिविल लाइन में जिन गरीबों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं।

उन्हें तुरंत हटाया जाए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दिव्यांग कंट्रोल रूम बनाया मौके पर धर्मेंद्र सिंह रामबाबू गुप्ता अमित कुमार राजेश कुमार बागरे महाराम जसवीर सिंह मीना देवी लालाराम मुन्नी देवी विक्रम सिंह राम रतन सिंह ललित कुमार जगत सिंह सरस्वती विनोद सिंह महात्मा नारायण गिरी हाकम सिंह रमेश सिंह राजपाल सिंह राजू सिंह लेखपाल साहब राम रतन राम रहीम देवेंद्र गुप्ता विद्यावती सत्येंद्र राकेश सिंह मुकेश सिंह वेद राम र किशोर गुरबीर सिंह मौजूद रहे भूप सिंह मौजूद रहे।